झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जंगली हाथी ने गुदगुद गांव में बनाया अपना आश्रय, दहशत में लापुंग थाना क्षेत्र के लोग

रांची में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. लापुंग थाना क्षेत्र के गुदगुद गांव में एक जंगली हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया. हाथी घने पेड़ों के पास आश्रय जमाये हुए था. जंगली हाथी क्षेत्र में मकान और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं.

wild elephant terror in gudgud village of ranchi
रांची: जंगली हाथी ने गुदगुद गांव में बनाया अपना आश्रय, लापुंग थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी

By

Published : May 2, 2021, 9:24 AM IST

रांची: लापुंग थाना क्षेत्र के गुदगुद गांव में एक जंगली हाथी पहुंच गया. हाथी पहुंचने की खबर पाकर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर हाथी को भगाने में जुट गए. हाथी 10 बजे तक गुदगुद गांव में ही घने पेड़ों के पास अपना आश्रय जमाकर बैठा था.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-रांची: जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मौत

आपको बता दें कि हाथी के आने से लोगों में कौतूहल भी बना रहा. वन विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर हाथी को खदेड़ा, लेकिन बाद में फिर से हाथी वहीं पर देर शाम तक गांव में ही आश्रय जमाकर बैठा दिखा. लापुंग में लगातार जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है.

पिछले दिनों एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया था, निकाले जाने के बाद एक युवक को कुचल कर मार दिया था. इधर जंगली हाथी इलाके में लगातार मकानों और फसलों को क्षतिग्रस्त कर रहा है, जिससे आम लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details