झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: जंगली हाथी ने महिला को कुचला, मौत

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव में देर रात जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

जंगली हाथी ने महिला को कुचला
Wild elephant havoc in Tamar

By

Published : Mar 13, 2020, 10:47 AM IST

रांची: राजधानी के तमाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव में देर रात जंगली हाथी ने पानो देवी नामक महिला को कुचल कर मार डाला.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक पानो देवी अपने घर मे सोयी हुई थी. देर रात महिला के घर की दीवार और दरवाजे के टूटने की आहट हुई. आहट सुन के बाहर देखने के लिए निकली तो हाथियों के झूंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-जानिए...कोरोना के कितने केस आए सामने, कैसे कर सकते हैं बचाव ?

बता दें कि तमाड़ थाना क्षेत्र का यह इलाका जंगलों से भरा है. अक्सर यहां जंगली हाथियों का उत्पात मचा रहता है, साथ ही यह नक्सलियों का भी यह सेफ-जोन बन गया है. घटना को लेकर वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details