रांची: राजधानी के तमाड़ थाना क्षेत्र के गांगो गांव में देर रात जंगली हाथी ने पानो देवी नामक महिला को कुचल कर मार डाला.
जानकारी के मुताबिक पानो देवी अपने घर मे सोयी हुई थी. देर रात महिला के घर की दीवार और दरवाजे के टूटने की आहट हुई. आहट सुन के बाहर देखने के लिए निकली तो हाथियों के झूंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.