झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बेड़ो में जंगली हाथी का उत्पात जारी, एक कच्चे घर को किया ध्वस्त - रांची में जंगली हाथियों का हमला

रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र से जंगली हाथी का उत्पात का मामला सामने आया है. जहां एक जंगली हाथी ने कच्चे घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. वहीं घर वालों ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

wild-elephant-destroyed-crude-house-in-ranchi
रांची में हाथी ने किया घर पर हमला

By

Published : Feb 17, 2021, 1:01 PM IST

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के बोदानदी टोली गांव में अहले सुबह एक जंगली हाथी बस्ती में आ गया. जहां हाथी ने एतवा मुंडा के कच्चे घर को तीन तरफ से ध्वस्त कर दिया. जिससे घर के अंदर सोये एतवा मुंडा और उसका एक पोता दोनों मिट्टी में दब गये.

देखें पूरी खबर

हाथी ने घर को किया ध्वस्त
एतवा मुंडा ने जल्दी से अपने सोये हुए पोते को चौकी के नीचे में डाल कर उसकी जान बचाई. हल्ला करने पर पड़ोसियों ने पटाखा, टीना और बाल्टी बजा कर जंगली हाथी को भागाया. जंगली हाथी ने वहां से बगल स्थित जगदीश प्रमाणिक के खेत में लगे गेहूं को भी खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया.

इसे भी पढ़ें-CPIM झारखंड प्रभारी वृंदा करात का मोदी सरकार पर तंज, कहा- धोखाजीवी है केंद्र सरकार


एक व्यक्ति की हुई थी मौत
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बोदा सरना टोली में जंगली हाथी ने घर को कर ध्वस्त करने से मिट्टी में दब कर बरजू भगताइन की मौत हो गई थी. वहीं बंजारा टोली में भी एक महिला जंगली हाथी की तरफ से कच्चे घर को ध्वस्त कर देने से मिट्टी से दबने से मौत हो गई थी. इधर जंगली हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details