रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के बोदानदी टोली गांव में अहले सुबह एक जंगली हाथी बस्ती में आ गया. जहां हाथी ने एतवा मुंडा के कच्चे घर को तीन तरफ से ध्वस्त कर दिया. जिससे घर के अंदर सोये एतवा मुंडा और उसका एक पोता दोनों मिट्टी में दब गये.
हाथी ने घर को किया ध्वस्त
एतवा मुंडा ने जल्दी से अपने सोये हुए पोते को चौकी के नीचे में डाल कर उसकी जान बचाई. हल्ला करने पर पड़ोसियों ने पटाखा, टीना और बाल्टी बजा कर जंगली हाथी को भागाया. जंगली हाथी ने वहां से बगल स्थित जगदीश प्रमाणिक के खेत में लगे गेहूं को भी खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया.