रांची: जिला के बेड़ो वन क्षेत्र अंर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव की नवाटोला में शनिवार सुबह लगभग 9:00 बजे एक जंगली भालू बस्ती में आ घुसा. इस दौरान भालू ने एक 10 साल के बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा, इस दौरान भालू पास के तालाब के गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से भालू की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचा शख्स रेलवे स्टेशन पर हुआ बेहोश, संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
ताबाल में डूबा भालू
गांव में घुसे भालू को ग्रामीणों ने खदेड़कर बाहर भगाने की कोशिश की. लेकिन भालू पास के तालाब में चला गया. भीड़ की वजह से वो गहरे पानी में चला गया. कुछ देर बाद पानी में डूबने से भालू की मौत हो गई. वन रक्षी सुभाष चंद्र प्रमाणिक और इंद्रजीत कुमार के पहुंचने के बाद गांव का एक युवक तालाब में प्रवेश कर भालू को ढूंढ कर तालाब से बाहर निकाला. वन कर्मी भालू का शव वन विभाग कार्यालय बेड़ो लेकर आए. जहां प्रखंड पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर उसका बिसरा सुरक्षित रखा, जिसके बाद भालू को दफनाया जाएगा.