झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले सालगिरह के दिन की थी पत्नी की हत्या, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

रांची में दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति प्रदीप कुमार यादव को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. आरोपी पति ने शादी के पहले सालगिरह के दिन ही अपनी पत्नी की हत्या की थी.

By

Published : Jun 22, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 5:35 PM IST

सिविल कोर्ट रांची

रांचीः दहेज हत्या मामले के आरोपी पति प्रदीप कुमार यादव को न्यायाधीश एसके पांडे की अदालत ने दोषी ठहराया है. आरोपी पति को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा के साथ-साथ 20 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर 6 महीनें की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

देखें पूरी खबर

दरअसल, ये मामला कांड संख्या 14/14 का है. मामला मैक्सकुलुस्कीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है. बता दें कि आरोपी पति ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी अमीना कुमारी की पहले सालगिरह के दिन ही हत्या कर दी थी. साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को एक कुएं में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें-किसानों से नाराज हुआ मानसून! सरकार भी नहीं दे रही साथ

इस संबंध में मृतिका के पिता बिरजू प्रसाद यादव ने मैक्सकुलुस्कीगंज थाना में मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही उनके दमाद 4 लाख रुपए कैश और कार की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर बेटी को प्रताड़ना के साथ धमकी भी दी जा रही थी.

Last Updated : Jun 22, 2019, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details