रांचीःराजधानी में महिला को गोली लगी है, संध्या कुमारी नाम की महिला को पति से विवाद के बाद गोली लगी है (Woman shot after dispute with husband). हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि गोली महिला के पति ने मारी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है. घटना रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ का है. फिलहाल, महिला का रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी पति को रातू पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है महिला जर्नलिस्ट है और एक निजी मीडिया संस्थान में बतौर एंकर काम करती है.
जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति के साथ विवाद कुछ इस कदर बढ़ी की बात गोलीबारी तक आ गई. उनके बंद कमरे से एक के बाद एक तीन गोली चलने की आवाज आई. महिला के पति के पास लाइसेंसी गन है माना जा रहा है कि उसी पिस्टल से गोली चली है. जानकारी के अनुसार संध्या की शादी 7 माह पहले ही हुई थी और कुछ दिनों से उनका विवाद उनके पति के साथ चल रहा था. पिछले दो दिनों से दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया विवाद कुछ इस कदर बढ़ा की कमरे के अंदर गोली चलने लगी. कमरे में 3 गोलियां चली हैं जिसमे से एक गोली संध्या को लगी. जिसके बाद घायल संध्या को रिम्स लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.