झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति पत्नी के बीच विवाद के बाद चली तीन राउंड गोली, महिला गंभीर रूप से जख्मी - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में एक महिला को गोली लगी है (Woman shot after dispute with husband). महिला को जख्मी हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

wife-shot-herself-in-dispute-with-husband-in-ranchi
रांची

By

Published : Dec 1, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 6:57 PM IST

रांचीःराजधानी में महिला को गोली लगी है, संध्या कुमारी नाम की महिला को पति से विवाद के बाद गोली लगी है (Woman shot after dispute with husband). हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि गोली महिला के पति ने मारी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है. घटना रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ का है. फिलहाल, महिला का रिम्स में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी पति को रातू पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है महिला जर्नलिस्ट है और एक निजी मीडिया संस्थान में बतौर एंकर काम करती है.

सपन महथा, रातु थाना प्रभारी

जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति के साथ विवाद कुछ इस कदर बढ़ी की बात गोलीबारी तक आ गई. उनके बंद कमरे से एक के बाद एक तीन गोली चलने की आवाज आई. महिला के पति के पास लाइसेंसी गन है माना जा रहा है कि उसी पिस्टल से गोली चली है. जानकारी के अनुसार संध्या की शादी 7 माह पहले ही हुई थी और कुछ दिनों से उनका विवाद उनके पति के साथ चल रहा था. पिछले दो दिनों से दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी, जिसके बाद गुरुवार सुबह दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया विवाद कुछ इस कदर बढ़ा की कमरे के अंदर गोली चलने लगी. कमरे में 3 गोलियां चली हैं जिसमे से एक गोली संध्या को लगी. जिसके बाद घायल संध्या को रिम्स लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहत से थर्राया धनबाद, एनकाउंटर में चार लोगों की मौत

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने संध्या के पति जो एक व्यवसायी हैं उन्हे हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि जयंत ने इस बात को स्वीकार किया है कि दोनों के बीच विवाद था लेकिन संध्या ने आत्महत्या की कोशिश की या फिर उसपर गोली उसके पति ने चलाई इसे लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है. पुलिस की माने तो मामला फिलहाल संदेहास्पद है क्योंकि कमरे में 3 गोलियां चली है.

Last Updated : Dec 1, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details