रांचीःपिछले साल बिहार में हुए गैंगवार में मारे गए एक गैंगस्टर की पत्नी ने बालूमाथ के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला ने रांची के महिला थाने में लिखित शिकायत दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
महिला थाने में दी गई शिकायत में गैंगस्टर की पत्नी ने बताया है कि एक दोस्त के बच्चे के जन्मदिन पर साल 2018 में अनुज जायसवाल नाम के एक युवक से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई , बीच-बीच मे उसका अनुज से मिलना भी होता था. इसी भी 3 मार्च 2019 को उसके पति की मृत्यु हो गई. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई. आरोप है कि इस दौरान अनुज ने उसके डिप्रेशन में जाने का फायदा उठाया और सहानुभूति जताते-जताते एक दिन उसने शादी का प्रस्ताव रखा पर उसने इंकार कर दिया. उसने कहा कि उसके तीन बच्चे हैं और वह उनके लिए ही जीना चाहती है पर अनुज मदद करते रहा. धीरे-धीरे झांसे में ले लिया. इस बीच अनुज ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.
ये भी पढ़ें-रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल