बेड़ो,रांची: जिले में पति से आपसी विवाद के बाद गुस्से में आकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
महिला ने की आत्महत्या
राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र के फेटा निवासी बिनोद गोप की पत्नी बसंती देवी (45 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. लोगों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. बाद में उनका बेटा और पति काम से बाहर चले गए. घर में बसंती देवी अकेली थीं. दिन के करीब 11 बजे बगल में रहने वाला शिबू उरांव वहां से गुजर रहा था तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला है. वहीं बसंती देवी ने आत्महत्या कर ली है.
रांची: पति से आपसी विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - रांची में पति से विवाद के बाद पत्नी ने की आत्महत्या
बेड़ो,रांची में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. फेटा की रहने वाली महिला के आत्महत्या करने का कारण पति से हुए आपसी विवाद को बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
महिला ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें-लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के खिलाफ डीजीपी एमवी राव गए सुप्रीम कोर्ट, देवघर एसपी की पेशी पर रोक
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
उसने शोर गुल मचाया तो पड़ोसी और परिजन वहां जमा हो गए. महिला को डाक्टर के पास ले गए, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में परिजन शव को लेकर घर आ गए. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.