रांचीः राजधानी के ठाकुर गांव थाना (Thakur village police station ) इलाके के रहने वाले प्रदीप की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी. हत्या के बाद हादसे का रूप दे दिया गया. ठाकुर गांव थाने की पुलिस ने प्रदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में ग्रामीणों की पिटाई से एक शख्स की मौत, सबके अलग-अलग बयान
पत्नी ने दी थी दुर्घटना में मौत की जानकारी
19 अगस्त को ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के इटहे पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था और शव के पास से बाइक भी मिली थी. पुलिस ने मृतक की पहचान हेसलपीढ़ी के रहने वाले प्रदीप महतो के रूप में की थी. प्रदीप की पत्नी शर्मिला देवी ने थाने में आवेदन दिया और कहा कि पति शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहे थे. इससे असंतुलित होकर गिर गए, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई है. हालांकि, प्रदीप के पिता फूलचंद महतो ने हत्या की आशंका जाहिर की थी.
पिता की आशंका पर पुलिस ने की जांच
प्रदीप महतो के पिता की आशंका पर पुलिस एक्टिव हुई. एसएसपी एसके झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी और ठाकुर गांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि प्रदीप की पत्नी का अवैध संबंध गांव के अशोक लोहरा के साथ है. इसके बाद पुलिस ने अशोक लोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अशोक ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. अशोक ने पुलिस को बताया कि प्रदीप की पत्नी खुश नहीं थी और पति की हत्या कराना चाहती थी.