रांची: 15 जुलाई को झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा की विधिवत कमान संभाल ली. इसके बाद से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, बयानबाजी और कटाक्ष का दौर शुरू हो गया है. भाजपा की नीति और सिद्धांतों का विरोध करने वाले राज्य की सत्ताधारी दलों के नेताओं खासकर झामुमो की ओर से 15 जुलाई से ही बाबूलाल मरांडी पर ताबड़तोड़ हमले किये जा रहे हैं. जिसमें कुतुब मीनार का जिक्र भी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और सोरेन परिवार के बेहद करीबी नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने किया.
ये भी पढ़ें:जिस बाबूलाल ने 14 सालों तक भाजपा को दी गाली, उसी को सौंप दी प्रदेश भाजपा की कमान: झामुमो
झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सुप्रियो भट्टाचार्या और महागठबंधन को जवाब देते हुए कहा कि दरअसल भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सत्ताधारी दल के नेताओं को बाबूलाल से डर लगता है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जो लोग मोरहाबादी मैदान में कुतुब मीनार बनवाने की बात कहते हैं, उन्हें वहां होटवार जेल का एक्सटेंशन खोल देना चाहिए. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करने से जब बाबूलाल मरांडी राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे और भ्रष्टाचारियों को चुन चुनकर होटवार जेल भेजेंगे. ऐसे में झामुमो नेताओं को जेल आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी.
अगले 10 सालों तक नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ तौसीफ ने कहा कि महागठबंधन और उसके नेता को चवन्नी भर का डर बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से नहीं है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस नेता ने राज्य की जनता का विश्वास वर्षो पहले खो दिया हो उससे कैसा डर और कैसा फोबिया? हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार लोगों के दिलों पर राज कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले 10 वर्षों तक राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनने वाली है.
महागठबंधन के नेता की जुबां पर आ जाता है कुतुब मीनार:बात उन दिनों की है जब बाबूलाल मरांडी झारखंड में झामुमो के बाद भाजपा के विरोध की दूसरी बड़ी धुरी बनें हुए थे. उस समय उन्होंने एक सवाल के जवाब में कह दिया था कि 'वह कुतुब मीनार से कूद जाना पसंद करेंगे, लेकिन भाजपा में जाना नहीं'. अब जब 14 वर्ष के वनवास के बाद उन्होंने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) का भाजपा में विलय कर लिया, पहले नेता विधायक दल और अब झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बना दिए गए तो विरोधी दल के नेता बार बार बाबूलाल मरांडी को वही कुतुब मीनार वाला बयान याद दिला रहे हैं.