रांची: झारखंड के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ महा अभियान की शुरुआत गुरुवार से कर दी गई है. पूरे राज्य के साथ-साथ राजधानी रांची के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के बीच सीटी का वितरण किया गया है.
11 जनवरी की सुबह से ही विभिन्न मोहल्ला और वार्डों में सीटी की आवाज गूंजने लगी. छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में सीटी लेकर अपने साथियों को स्कूल के लिए बुलाते नजर आए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रांची के उपायुक्त के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही दे दिए गए थे. एक दिन पहले ही प्रत्येक स्कूलों में दस-दस सीटी जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कर दिए गए थे.
जिला शिक्षा पदाधिकारियों की तरफ से स्कूल के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि स्कूल में पढ़ने वाला प्रत्येक बच्चा उपस्थित हो सके. सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं समाज के सभी लोग अनिवार्य रूप से भाग लेंगे.
गाड़ी गांव राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल भारद्वाज मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में प्रबुद्धजन के साथ-साथ मुखिया, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य और आम नागरिकों को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुबह 8:30 बजे से ही बच्चों को सीटी बजाने का दिशा निर्देश दिया गया है ताकि यदि कोई बच्चा अपने अभिभावक को यह बोल दे कि आज स्कूल बंद है तो वैसे बच्चों के अभिभावकों को सीटी की आवाज से यह पता चल सके कि उनका बच्चा स्कूल नहीं जाने का बहाना कर रहा है.