रांची: शहरी क्षेत्र को हरा-भरा रखने के उदेश्य से पेड़ लगाने पर प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली हवा हवाई साबित हो रहा है. हालत यह है कि 22 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 73वें वन महोत्सव के मौके पर की गई यह घोषणा अब तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. घोषणा के अनुरूप शहरी क्षेत्र के लोगों को अपने कैंपस में पेड़ लगाने पर सरकार से प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली मिलती.
विभागीय उलझन में फंसी सीएम की घोषणा, आखिर झारखंड में पेड़ लगाने पर पांच यूनिट फ्री बिजली की कब होगी शुरुआत - झारखंड न्यूज
पेड़ लगाने पर 5 यूनिट फ्री बिजली देने की सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा विभागीय उलझन में फंस गई है. घोषणा के तकरीबन एक साल होने को हैं लेकिन यह धरातल पर कब उतरेगी इसकी कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है.
विभागीय फायलों में उलझी है यह घोषणा:रांची के आईआईएम कैंपस में मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा के बाद से अब तक यह मामला विभागीय फायलों में उलझा हुआ है. सरकारी स्तर पर इसे लागू करने के लिए कोई एसओपी तैयार नहीं हो सका है. झारखंड बिजली वितरण निगम, ऊर्जा विभाग और वन विभाग के बीच इसे कैसे लागू करें इसपर उलझन बनी हुई है. हालत यह है कि पेड़ लगने का प्रमाण कौन देगा इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है. इधर झारखंड बिजली वितरण निगम ने सरकार को पत्र भेजकर एसओपी जारी होने तक इसे लागू करने से इनकार कर दिया है. भेजे गए चिठ्ठी में पेड़ लगने के प्रमाण और फ्री बिजली की सब्सिडी राशि पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. जेयूवीएनएल अधिकारी अरविंद कुमार के अनुसार इस संबंध में कई पत्राचार हुए हैं जैसे ही स्पष्ट निर्देश आयेगा जेयूवीएनएल इसे लागू कर देगा.
5 यूनिट फ्री बिजली पर कहां है उलझन
- शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को अपने कैंपस में अधिकतम कितने पेड़ लगाने पर योजना का मिलेगा लाभ.
- पेड़ के प्रकार यानी फलदार या कोई अन्य यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
- घोषणा के अनुरूप शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ. मगर शहरी निकाय क्षेत्र से बाहर के लोगों का क्या होगा, क्योंकि समय के साथ शहरी क्षेत्र की आबादी बढी है मगर निकाय क्षेत्र में वो नहीं आता.
- प्रति पेड़ पांच यूनिट फ्री बिजली से होने वाले राजस्व क्षति का भार कौन उठायेगा?
- पेड़ लगाने की प्रमाणिकता पर वन विभाग हाथ खींच रहा है.
मुख्यमंत्री कर रहे हैं लगातार घोषणा:पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार शहरी क्षेत्र के लोगों को पेड़ लगाने की अपील कर रहे हैं. बीते 26 अप्रैल 2023 को हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्र में बढ़ रही भीड़ और पर्यावरण संकट को देखते हुए लोगों से कहा कि वे अपने कैंपस में पेड़ लगाएं सरकार इसके एवज में प्रति पेड़ 5 यूनिट बिजली फ्री देगी.