झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2022: जानिए झारखंड सरकार के वार्षिक बजट में क्या रहेगा खास - रांची खबर

3 मार्च को झारखंड का बजट को पेश होगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट रखेंगे. राज्य सरकार के बजट में कृषि ऋणमाफी आगे जारी रखने, स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने पर फोकस सरकार का रहने की संभावना है.

what will be special in jharkhand budget 2022
what will be special in jharkhand budget 2022

By

Published : Feb 19, 2022, 8:43 PM IST

रांची: 3 मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा में दिन के 11 बजे वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पढेंगे. अगले वित्तीय वर्ष के बजट आकार पर मंथन विभागीय स्तर पर अभी जारी है. हर विभाग द्वारा सरकार के समक्ष बजट भेजे जा रहे हैं. इस बार भी झारखंड सरकार का आउटकम बजट होगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा को पेपरलेस बनाने की कवायद, क्या बजट सत्र हो पायेगा Paperless

वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने आउटकम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आगे भी इसी पैटर्न पर बजट बना रही है. इस बार के बजट में कृषि ऋण माफी योजना को सरकार द्वारा आगे भी जारी रखे जाने की संभावना है. इसके अलावे बजट में ग्रामीण विकास, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का मुख्य फोकस रहेगा. बजट आकार में पिछले वित्तीय वर्ष की तूलना में इस बार भी बढ़ोत्तरी किये जाने की तैयारी है. पिछले वित्तीय वर्षो के वार्षिक बजट पर नजर दौराएं तो बजट आकार में लगातार वृद्धि होती रही है.

देखें स्पेशल स्टोरी

एक नजर पांच वित्तीय वर्षों के बजट पर

  • वित्तीय वर्ष 2017-18--75673.42 करोड़ का वार्षिक बजट
  • वित्तीय वर्ष 2018-19--80,200 करोड़ का वार्षिक बजट
  • वित्तीय वर्ष 2019-20--85,429 करोड़ का वार्षिक बजट
  • वित्तीय वर्ष 2020-21-- 86,370 करोड़ का वार्षिक बजट
  • वित्तीय वर्ष 2021- 22-- 91,270 करोड़ का वार्षिक बजट

पिछले बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, जल संसाधन पर था जोर

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश बजट में हेमंत सरकार ने कृषि, ग्रामीण विकास और जल संसाधन विभाग पर विशेष ध्यान देते हुए करीब 18653 करोड़ का प्रावधान किया था जो वित्तीय वर्ष 2020-21 की तूलना में 11% अधिक राशि आवंटित थी. 3 मार्च 2021 को झारखंड विधानसभा में 91,270 करोड़ के पेश बजट में सरकार ने राजस्व व्यय के लिए 75755.01 करोड़ रुपये एवं पूंजीगत व्यय के लिए 15521.99 करोड़ रुपये का प्रस्ताव था. बहरहाल बजट को लेकर मंथन का दौर जारी है. सरकार आम नागरिकों से हमर अपन बजट ऐप के माध्यम से मिले सुझाव को भी ध्यान में रखकर बजट तैयार करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details