रांची: 3 मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा में दिन के 11 बजे वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पढेंगे. अगले वित्तीय वर्ष के बजट आकार पर मंथन विभागीय स्तर पर अभी जारी है. हर विभाग द्वारा सरकार के समक्ष बजट भेजे जा रहे हैं. इस बार भी झारखंड सरकार का आउटकम बजट होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा को पेपरलेस बनाने की कवायद, क्या बजट सत्र हो पायेगा Paperless
वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने आउटकम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि राज्य सरकार आगे भी इसी पैटर्न पर बजट बना रही है. इस बार के बजट में कृषि ऋण माफी योजना को सरकार द्वारा आगे भी जारी रखे जाने की संभावना है. इसके अलावे बजट में ग्रामीण विकास, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का मुख्य फोकस रहेगा. बजट आकार में पिछले वित्तीय वर्ष की तूलना में इस बार भी बढ़ोत्तरी किये जाने की तैयारी है. पिछले वित्तीय वर्षो के वार्षिक बजट पर नजर दौराएं तो बजट आकार में लगातार वृद्धि होती रही है.