रांची: हिंदपीढ़ी से एक और कोरोना पॉजिटिव मिला जो वेस्टइंडीज का नागरिक है. मलेशियाई महिला के साथ ही वो रांची आया था. पहली बार में इसका रिपोर्ट नेगेटिव आया था. अब जब 14 दिन बाद दूसरी बार जांच हुई तब इसका पॉजिटिव आया है. पिछले दिनों हिंद पीढ़ी के बड़ा मस्जिद से 17 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था. झारखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 33 हो गई है.
रांची में एक और कोरोना मरीज की पुष्टि, वेस्टइंडीज का नागरिक है मरीज - Corona virus confirmed in West Indies citizen in Ranchi
रिम्स (फाइल फोटो)
16:39 April 18
रांची में वेस्टइंडीज का नागरिक मिला कोरोना पॉजिटिव
Last Updated : Apr 18, 2020, 8:12 PM IST