झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, वेस्ट बंगाल ने जीता ओवरऑल चैंपियन का खिताब - East Zone Athletic Championship in Ranchi

रांची में आयोजित ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन का खिताब वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब झारखंड के नाम रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी

By

Published : Sep 15, 2019, 8:21 PM IST

रांची:राजधानी रांची के होटवार स्थित खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के एथलेटिक्स स्टेडियम में दो दिवसीय ईस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

देखें पूरी खबर


दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के राज्यों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए थे. जिसमें झारखंड से 111 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं, 151 पदकों के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें-24 घंटे से लापता है टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अंशु यादव, पुलिस को अब तक नहीं मिला कोई सुराग


अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 14 ब्वॉयज में 36 प्वाइंट के साथ असम ने बाजी मारी वहीं, 30 प्वाइंट के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. गर्ल्स में 52 अंकों के साथ झारखंड विजेता रहा और 38 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा.

अंडर 16 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 16 ब्वॉयज में 86 अंकों के साथ झारखंड पहले स्थान पर रहा और 59 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. वहीं बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 38 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता बना.

अंडर 18 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
आयु वर्ग अंडर 18 ब्वॉयज वर्ग में 94 अंकों के साथ झारखंड प्रथम स्थान पर रहा और 69 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में 128 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल विजेता रहा और 65 अंकों के साथ झारखंड उपविजेता बना.

अंडर 20 वर्ग में इन राज्यों ने जीता खिताब
अंडर 20 ब्वॉयज में 90 अंकों के साथ झारखंड विजेता और 80 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल उपविजेता रहा. इसके साथ ही बालिका वर्ग में 81 अंकों के साथ पश्चिम बंगाल ने बाजी मारी और 74 अंकों के साथ ओडिशा उपविजेता रहा.

कौन बना ओवरऑल चैंपियन
पूरे टूर्नामेंट के दौरान ओवरऑल चैंपियन का खिताब 613 अंकों के साथ वेस्ट बंगाल को मिला जबकि उपविजेता का खिताब 490 अंकों के साथ झारखंड को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details