वाराणसीःजनपद के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देव दिवाली मनाने काशी आ रहे हैं. ऐसे में देव दिवाली के मौके पर जहां काशी के सभी 84 घाट लाखों दीयों की रोशनी से जगमगा उठेंगे तो वहीं काशीवासी अपने सांसद के स्वागत के लिए भी विशेष तौर पर तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गंगा सेवा निधि द्वारा अपने सांसद के लिए 101 दीपों से 'WELCOME PM' लिखा गया.
लेजर लाइट से सजाया गया चेत सिंह घाट
ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री वाराणसी की प्रसिद्ध देव दिवाली देखने आ रहे हैं. 84 घाटों के साथ उस पार रेती में विशेष प्रकार की आकृति बनाई गई है. साथ ही सात किलोमीटर तक दीप जलाये जाएंगे. वहीं 24 घाटों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. पर्यटन विभाग द्वारा चेत सिंह घाट पर लेजर लाइट का कार्यक्रम किया जाएगा.