रांची: आरयू के योग विभाग ने में योगाभ्यास करने वाले विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. रांची विश्वविद्यालय के पीजी योग डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए विवि प्रशासन की ओर से लगातार सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब आरयू योग विभाग का अपना वेबसाइट हो गया. सोमवार को कुलपति रमेश कुमार पांडे ने वेबसाइट की शुरुआत की गई.
रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की लंबे समय से योग डिपार्टमेंट के लिए वेबसाइट की मांग थी. जब इस विभाग की रांची विश्वविद्यालय में स्थापना हुई थी तब से इस विभाग का अपना वेबसाइट नहीं था. अरसे से विभाग के विद्यार्थियों और शिक्षकों की ओर से इसकी मांग की जाती रही है. इसी कड़ी में विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से योग विभाग का अपना वेबसाइट तैयार किया गया. जिसका लॉंचिंग सोमवार को कुलपति रमेश कुमार पांडे द्वारा किया गया.