झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'कोविड-19 में युवा कैसे दें अपना योगदान' विषय पर वेबीनार का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बातचीत - यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र पटना की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता राय

रांची के कांके रोड स्थित अपने आवास पर यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र पटना की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता राय ने वेबिनार का आयोजन किया. इंडिया फाउंडेशन के को-फाउंडर शाैर्य डोभाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए जिन्होंने युवाओं से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की.

Webinar held at Ranchi, रांची में वेबिनार का आयोजन
वेबिनार में शामिल लोग

By

Published : May 27, 2020, 5:27 PM IST

रांची: मंगलवार को राष्ट्र निर्माण में युवा पर आधारित वेबिनार का आयोजन किया गया. यूजीसी महिला अध्ययन केंद्र पटना की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता राय ने अपने कांके रोड स्थित आवास से वेबिनार में शामिल हुई. इंडिया फाउंडेशन के को-फाउंडर शाैर्य डोभाल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने युवाओं के बारे में बहुत सारी बातें कही.

मूलभूत शिक्षा नीति को फिर से परिभाषित करने की जरूरत

कोविड-19 महामारी के समय में युवा अपना सहयोग राष्ट्र को कैसे प्रदान करें संबंधी डॉ राकेश रंजन की ओर से पूछे गये सवाल पर शौर्य डोभाल ने कहा कि सामाजिक कला और कुशलता के साथ-साथ युवाओं को आगामी 25 वर्षों में नये काैशल से जोड़ा जाये. शारीरिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दिया जाये. सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अनमोल चंदन के सवाल के जवाब में डोभाल ने माना की हमें भारत की मूलभूत शिक्षा नीति को फिर से परिभाषित करने की जरूरत है. उन्होंने काैशल विकास पर युवाओं का ध्यान केंद्रित किया और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया. महामारी में प्रभावित युवाओं को कैसे रोजगार मिले और इस कठिन दाैर में युवा कैसे सामना करेंगे, इस पर विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता राय ने विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने स्वदेशी और कुटीर उद्योग की भी वकालत की.

और पढ़ें - 438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

बता दें कि वेबिनार का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महिला अध्ययन केंद्र पटना के परियोजना सहायक डॉ राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम में डॉ मनोज प्रभाकर, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पांच हजार से अधिक लोग फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details