रांचीः राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बुधवार को मौसम शुष्क रहेने की संभावना है. हालांकि राज्य के कई इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. 26 जनवरी के बाद आसमान बिल्कुल साफ हो जाएगा और लोगों को धूप भी मिलेगी.
मौसम रहेगा शुष्क, कल से ले पाएंगे अच्छी धूप - Weather will be dry
राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बुधवार को मौसम शुष्क रहेने की संभावना है. हालांकि राज्य के कई इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime In Jharkhand: ऑनलाइन क्लास करने वाले टीनएजर्स बन रहे साइबर अपराधियों का निशाना
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 26 से 28 जनवरी तक मौसम झारखंड में मुख्यतः शुष्क रहेगा. इससे पहले झारखंड में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ था जिसके कारण बारिश के साथ-साथ कोहरा देखने को मिल रहा था. 26 तारीख से न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके कारण सर्दी और सताएगी. एक दिन पहले झारखंड के कई इलाकों में हल्के दर्जे की बारिश भी रिकॉर्ड की गई थी.