रांचीः पिछले 24 घंटों में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. राज्य के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं शीत लहर देखने को मिली है. सबसे अधिकतम तापमान डालटेनगंज में 30.4 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमान चाईबासा में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों के पूर्वानुमान बताया है. आज मौसम शुष्क रहेगा. 6 फरवरी को एक साइकोलॉजिक सरकुलेशन उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में बन रहा है. वहीं कहीं कहीं पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है.