रांची: झारखंड में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदलेगी, जिसके कारण बारिश होने की संभावना है. झारखंड राज्य के कई इलाकों में 14 और 15 नवंबर को बारिश की आशंका जताई गई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव देखने को मिलेगी. लेकिन बारिश होने की वजह से झारखंड में ठंड अधिक लगेगी.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट, जानें कहां-कहां हाेगी भारी से बहुत भारी बारिश
बारिश के कारण बढ़ेगी ठंड
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में 14 और 15 नवंबर को मेघ गर्जन के साथ-साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 12 और 13 नंबर को मौसम शुष्क रहेगा और कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. झारखंड में हुए बारिश के कारण मौसम में बदलाव दिखेगी. जिसके कारण राज्य में 16 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
अभिषेक आनंद, वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र रामगढ़ का तापमान सबसे कम
मौसम वैज्ञानिक बताया कि कम दबाव क्षेत्र, दक्षिणपूर्व और उसे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. 13 नंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और यह धीरे-धीरे तेज होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में जबकि सबसे कम 14.7 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में दर्ज किया गया.