झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डालटेनगंज का पारा पहुंचा 44 पर, गर्मी से लोग बेहाल - झारखंड का मौसम

झारखंड में इन दिनों पारा 40 के इर्द-गिर्द घूम रहा है. लेकिन शनिवार को डालटेनगंज का पारा 44 पर पहुंच गया. इससे लोग परेशान रहे.

weather report of jharkhand
झारखंड का मौसम

By

Published : Apr 9, 2022, 9:03 PM IST

रांचीःराजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में दिन ब दिन गर्मी बढ़ रही है. हाल यह है कि तापमान 44 डिग्री के इर्द-गिर्द घूम रहा है. इससे लोग गर्मी से बेहाल हैं. दोपहर में बाजारों में काफी कम लोग देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी


रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम शुष्क रहा और और राज्य के उत्तर-पूर्व भाग में कहीं-कहीं लू चल रही है. राज्य में अधिकतम तापमान डालटेनगंज में 44.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में रिकॉर्ड किया गया.


रांची में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री, जमशेदपुर में 42.0 डिग्री, डालटेनगंज में 44.0 डिग्री, बोकारो में 40.1 डिग्री, चाईबासा में 39.4 डिग्री, देवघर में 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो रांची में 23.2, जमशेदपुर में 25.2, डालटेनगंज में 21.5, बोकारो में 21.5, चाईबासा में 25.2 और देवघर में 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details