झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिमझिम बारिश के साथ झारखंड में मानसून का आगमन, अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना - weather report jharkhand

झारखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. मानसून ने संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

chances of rain for 5 days in jharkhand
रिमझिम बारिश के साथ झारखंड में मानसून का आगमन

By

Published : Jun 13, 2021, 9:25 PM IST

रांचीःझारखंड में रिमझिम बारिश के साथ मानसून आ गया है. शनिवार शाम को दक्षिण पश्चिम मानसून का झारखंड में आगमन होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई. मानसून ने संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों तक राज्य में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मानसून का प्रवेश, अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां है वज्रपात की आशंका

झारखंड में 24 घंटे मानसून रहा सक्रिय

पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून सक्रिय रहा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की गई. वहीं 12 स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 94.4 मिलीमीटर दुमका में दर्ज की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में, जब कि सबसे न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

इन जिलों में बारिश होने की संभावना

रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची सहित चतरा, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश मेघ गर्जन के साथ होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं पेड़ के नीचे न रूकने और बिजली के खंभे से दूर रहने की भी सलाह दी है. साथ ही किसानों को अपने खेतों में इस दौरान नहीं जाने की भी सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details