Weather Report Jharkhand: यहां जानिए झारखंड में अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, गढ़वा के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
झारखंड में पिछले 24 घंटों से मानसून फिर से सक्रिय हो है. इस दौरान कई जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने गढ़वा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
weather report Jharkhand
By
Published : Jul 30, 2023, 7:33 PM IST
|
Updated : Jul 30, 2023, 10:44 PM IST
रांची: झारखंड में मानसून ने इस साल भी अब तक दगेबाजी की है. राज्य में अब तक सिर्फ 46 फीसदी बारिश ही हुई है. ऐसे में किसानों को एक बार फिर से सूखे का डर सता रहा है. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य भर में 30 जुलाई तक राज्य में 499.3 MM की जगह मात्र 267.7MM वर्षा हुई है. राज्य में साहिबगंज को छोड़ कर बाकी सभी 23 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है.
चतरा, लोहरदगा, गिरिडीह,धनबाद और जामताड़ा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है जहां सामान्य से 69% तक कम वर्षा हुई है. मौसम केंद्र ने कल राज्यभर में गर्जन के साथ साथ मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. वहीं गढ़वा जिले में कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तथा राज्यभर में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी तस्वीर
पिछले 24 घंटे में कहीं कही भारी बारिश:मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों से राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. इस दौरान राज्य भर में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. कहीं कहीं भारी बारिश तो लातेहार में बहुत भारी बारिश हुई है. लातेहार में 125MM, बड़कागांव में 98MM, फुसरो में 82.2MM वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
पिछले 24 घंटे में सबसे गर्म रहा डाल्टेनगंज, रांची का सबसे कम रहा तापमान:राज्य में सबसे अधिक तापमान डाल्टेनगंज जिले में 37.2 डिग्री रिकॉर्ड की गई. इस दरम्यान सबसे कम तापमान रांची में 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि सबसे अधिक वर्षा लातेहार में 125MM रिकॉर्ड की गई. बड़कागांव में 98MM, फुसरो 82.2 MM वर्षा हुई है.
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी:मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 31 जुलाई से 02 अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे वर्षा होने की संभावना जताई है. 03 से 05 अगस्त तक राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मौसम केंद्र ने 31 जुलाई को गढ़वा में गर्जन के साथ भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि 03 अगस्त तक राज्य भर के गर्जन और वर्जपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड के किस जिले में सामान्य से कितना कम हुई है वर्षा