झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather Report Jharkhand: झारखंड में बढ़ी कनकनी, राज्य में डाल्टनगंज रहा सबसे ठंडा, जानिए अगले पांच दिन के मौसम का हाल - झारखंड में कोहरा

झारखंड का मौसम करवट बदलने लगा है. झारखंड में कनकनी बढ़ गई है (Cold Rises In Jharkhand). कुछ इलाकों में कोहरा भी पड़ रहा है. दो दिन बाद सर्दी में और बढ़ोतरी हो सकती है. इस बीच गत दिन राज्य में डाल्टनगंज सबसे ठंडा शहर रहा. रिपोर्ट में जानिए अगले पांच दिन का हाल (Next Five Days Weather Condition).

Weather Report Jharkhand Cold Rises In Jharkhand Know Next Five Days Weather Condition
झारखंड का मौसम

By

Published : Nov 14, 2022, 8:08 PM IST

रांचीःझारखंड में पिछले दो दिनों से कनकनी बढ़ गई है (Weather Report Jharkhand). इसके पीछे की वजह उत्तरी विक्षोभ और देश के उत्तरी भाग में बर्फबारी, बारिश और पश्चिम-उत्तर पश्चिमी हवा को बताया जा रहा है. इसके चलते झारखंड के प्रमुख शहरों का तापमान गिर गया है. इसमें सर्वाधिक ठंडा शहर डाल्टनगंज बना रहा. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा भी पड़ने लगा है. अगले दो दिन मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं है. लेकिन 17 और 18 नवंबर को तापमान में गिरावट आ सकती है (Next Five Days Weather Condition ).

ये भी पढ़ें-पहला निर्दलीय मुख्यमंत्री बनकर देशभर में चर्चा में आए थे मधु कोड़ा, जितना नाम उतना हुए बदनाम



रांची मौसम विज्ञान केंद्र के एक्टिंग डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार अगले दो दिन (15 और 16 नवम्बर) को न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन या गिरावट नहीं होगा, लेकिन 17-18 नवंबर से एक बार फिर राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और राज्य में ठंड बढ़ेगी.

अगले पांच दिन शुष्क रहेगा मौसमः मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले पांच दिन राज्य में पलामू और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि सुबह हल्का कोहरा पड़ने की भी संभावना है. मौसम केंद्र रांची के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी तापमान में उतार चढ़ाव का दुष्प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. इसलिए ठंडी हवा से खुद को बचाने की जरूरत है और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है.

क्या कहते हैं चिकित्सकः राज्य में सर्दी बढ़ने को लेकर सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके झा ने कहा कि इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इन दोनों उम्र समूह के लोगों पर ठंडी का असर जल्द दिखता है क्योंकि इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है.


डॉ. झा ने बताया कि इस मौसम में आइसक्रीम, ठंडे पेय पदार्थ और बासी तथा बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए और पानी भी गुनगुना कर पीना चाहिए. डॉ. झा ने कहा कि ठंड बढ़ने पर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. यह ठीक नहीं है. इस मौसम में भी पर्याप्त पानी पीना चाहिए.

क्या रहा तापमानःमौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिन डाल्टनगंज का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. रांची का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस,जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और बोकारो का तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details