झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा में लोगों की मस्ती पड़ सकती है फीकी, मौसम विभाग ने जताई है बारिश की आशंका - मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

राजधानी में दुर्गा पूजा की रौनक हर साल देखने को मिलती है. लेकिन, मौसम विभाग ने नवमी और दशमी के दिन बारिश की संभावना जताई है. अगर बारिश होती है तो श्रद्धालुओं को काफी मायूसी होगी.

नवमी-दशमी के दिन बारिश के आसार

By

Published : Oct 6, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:26 PM IST

रांची: राजधानी में दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बनती है. इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. अष्टमी और नवमी के दिन पंडालों में विराजमान दुर्गा देवी के दर्शन के लिए महत्वपूर्ण होतें हैं. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि नवमी और दशमी को बारिश हो सकती है.

देखें पूरी खबर

दुर्गा पूजा में नवमी और दशमी के दिन रांची की सड़कों पर मेला देखने वाले लोगों की संख्या लाखों में होती है. रांची के साथ-साथ पूरे राज्य से लोग रांची, देवी दर्शन के लिए आते हैं. यहां के पंडालों की खूबसूरती के लिए पंडाल समिति के लोग लाखों खर्च करते हैं, ताकि देवी के दर्शन करने आए लोगों को पंडाल आकर्षित कर सके. लेकिन, मौसम केंद्र से आई खबर मेला घूमने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मायूस कर सकती है. रांची मौसम केंद्र के सहायक मौसम वैज्ञानिक रवि रोशन ने जानकारी दी है कि रविवार और सोमवार को पूरे राज्य में मौसम करवट ले सकती है और कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं रांची में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

ये भी देखें- बहरागोड़ा में एक बार फिर गरजे गजराज, घरों और दुकानों को किया क्षतिग्रस्त

छोटे दुकानदारों को होगा नुकसान
वहीं मेले के दिन बारिश की संभावना को लेकर मेले में अपना ठेला लगाए हुए दुकानदार बताते हैं कि मेले के समय में अगर बारिश होती है तो हम लोगों को काफी नुकसान होगा, क्योंकि दुर्गा पूजा के मेले में ग्राहकों की संख्या काफी अधिक होती है और हम लोगों की कमाई भी ज्यादा से ज्यादा होती है. अगर मेले के दिन बारिश होती है तो मेले में ठेला लगाने वाले गरीब लोगों को काफी नुकसान सहना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details