रांची: राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 2 दिनों में मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा.
मौसम विभाग ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि राज्य के उत्तरी पश्चिमी भाग के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ मध्यम दर्जे के बारिश होने की संभावना है. बता दें कि उत्तर पश्चिमी इलाकों में झारखंड के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले आते हैं जहां मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- रांची: मौसम में हो सकता है बदलाव, 14 अप्रैल के बाद बारिश के आसार
वहीं, लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल को झारखंड के उत्तर पूर्वी भाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार देखे जा रहे हैं. उत्तर पूर्वी इलाकों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है. वही 16 और 17 अप्रैल को राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. बता दें कि शनिवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में देर शाम मौसम में हल्का परिवर्तन देखा गया था जिसमें तेज हवा और छिटपुट बारिश देखी गई है.