झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

India Vs New Zealand: टी20 मैच में मौसम नहीं डालेगा खलल, जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

इंडिया न्यूजीलैंड टी20 मैच में मौसम (Weather T20 match) खलल नहीं डालेगा. रांची में मौमस विभाग ने इसे लेकर जो भविष्यवाणी की है वो खेल प्रेमियों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है.

Weather Update
मौसम का हाल

By

Published : Nov 17, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:25 PM IST

रांची: राजधानी रांची में 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच टी20 मैच खेला जाना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने टी20 मैच में मौसम (Weather T20 match) का प्रभाव नहीं पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और निचले स्तर के बादल छाए हुए रहेंगे और क्रिकेट मैच के लिए मौसम अनुकूल रहेगा.

ये भी पढ़ें-India Vs New Zealand: कल पहुंचेगी इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम, होटल से लेकर स्टेडियम तक बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी, 100 कमरे बुक

झारखंड में 21 तारीख से फिर बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर झारखंड में देखने को मिल सकता है. दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है, जो संभवत कल यानी 18 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के पास में पहुंचने की संभावना है. जिसका आंशिक असर 19 नवंबर से देखने को मिल सकता है. इस दौरान आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं 17, 18, 19 और 20 नवंबर को झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मैसम शुष्क रहा है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट मैच होना है. 18 नवंबर यानी कल दोपहर दोनों टीमें रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद विशेष सुरक्षा में खिलाड़ियों को होटल रेडिसन ब्लू लाया जाएगा. रेडिसन ब्लू के प्रबंधक देवेश ने बताया कि होटल में बायो बबल व्यवस्था बहाल कर दी गई है. इस दौरान कोई भी बाहर का शख्स खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं आ सकेगा.

जेएससीए स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच में स्टेडियम की कुल क्षमता के अनुसार, शत प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत दे दी गई है. इस स्टेडियम की कुल क्षमता 38 हजार दर्शकों की है. झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकार की मंगलवार देर शाम हुई बैठक में स्वीकृति दी गई.

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details