रांचीः झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले लिया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा. शनिवार की सुबह कोहरे छाए रहे और आसमान में बादल छाए रहे. वहीं, राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. जिसके कारण पूरी तरह से बादल छाए रहे.
झारखंड में मौसम ने ली करवट
27 दिसंबर तक मौसम के इसी तरह के रहने की संभावना है. बादल फटने के बाद ठंड में अचानक तेजी भी आने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होगी. यहां तक कि कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू भी हो गई है. अगले दो-तीन दिनों में इसका प्रभाव झारखंड और बिहार में भी देखने को मिलेगा.