झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 1, 2020, 8:22 PM IST

ETV Bharat / state

अगले 4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की सभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है.

गले 4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की सभावना
गले 4 दिनों तक राज्य के कई इलाकों में बारिश की सभावना

रांची: झारखंड में गुरूवार को मानसून सामान्य रहा. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. साथ ही साथ मौसम विभाग ने इस वर्ष के मानसून की समाप्ति की घोषणा भी की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें:प्रेझा फाउंडेशन के पहल से 112 नर्सिंग स्टूडेंट को मिली नौकरी, सीएम ने की तारीफ


विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव की वजह से राज्य में बारिश हो सकती है. इस बीच 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक राज्य में 901 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य से -14%कम है. लेकिन इसे सामान्य बारिश मानी जा सकती है. राज्य के 9 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है, जबकि 15 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है, उनमें देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गढ़वा, चतरा, गुमला, खूंटी, बोकारो के अलावा सरायकेला जिला शामिल हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details