झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका, 22 के बाद तेजी से चढ़ेगा पारा - झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने झारखंड में अगले दो दिनों तक कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 22 मई के बाद पारा तेजी से चढ़ेगा.

weather in jharkhand
झारखंड में मौसम

By

Published : May 19, 2021, 6:41 PM IST

रांची:झारखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है. दिन में धूप और शाम के समय आसमान में बादल छा जाते हैं. इसके कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, बोकारो और रामगढ़ में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में मौसम का पूर्वानुमान बताते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

यह भी पढ़ें:निजी अस्पतालों की मनमानी: सरकार के नियमों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां, अनाप-शनाप फीस वसूल रहा प्रबंधन

कई जगहों पर हुई हल्की बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई. लातेहार और देवघर में वज्रपात भी हुआ है. सबसे अधिक 59 एमएम वर्षा डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में उच्चतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस चाईबासा जबकि न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस हजारीबाग में रिकॉर्ड किया गया.

22 मई के बाद तेजी से चढ़ेगा पारा

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दो दिनों में झारखंड के अलग-अलग जिलों में कई स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चलेगी. 21 मई को उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. 22 मई को मौसम शुष्क रहेगा जिसके कारण अगले तीन-चार दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद पारा तेजी से ऊपर चढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details