झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मौसम विभाग से झारखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर, पढ़ें पूरी खबर - झारखंड में बढ़ेगी गर्मी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंडवासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले एक सप्ताह तक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी.

mausam, मौसम
मौसम विभाग, रांची

By

Published : Mar 29, 2020, 5:35 PM IST

रांची: पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और प्रकोप को देखते हुए झारखंडवासियों के लिए मौसम विभाग से आ रही एक खबर को अच्छी खबर कहा जा सकता है. झारखंड के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले एक सप्ताह तक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी.

देखें पूरी खबर
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 अप्रैल तक मौसम बिल्कुल साफ रहने के आसार हैं और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया अगले एक सप्ताह तक 35 से 38 डिग्री सेल्सियस तापमान देखी जाएगी. वहीं, रविवार को भी राजधानी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस देखा गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार, बरकट्ठा पीएचसी में था भर्ती


बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि बढ़ते तापमान में कोरोना के प्रकोप से निजात पाई जा सकती है, ऐसे हालात में अगर झारखंड के तापमान में बढ़ोतरी होती है तो निश्चित रूप से राज्यवासियों के लिए यह अच्छी खबर कही जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details