झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना - झारखंड में मौसम ने ली करवट

राजधानी रांची में मौसम ने एक बार फिर से मिजाज बदला है. तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Weather changed in ranchi
तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

By

Published : Apr 21, 2021, 5:20 PM IST

रांची:राजधानी रांची में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. सुबह के समय तेज धूप थी. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दोपहर में राजधानी रांची में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही कई इलाकों में तेज हवा और गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-रामनवमी के पावन अवसर पर झारखंड के CM सहित कई नेताओं ने दी बधाई

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तो 22 अप्रैल से मौसम से फिर बदल सकता है. वहीं 26 अप्रैल तक आसमान पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान बोकारो में 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची समेत बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, लातेहार, लोहरदगा जिले की कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों में शरण लें. इसके साथ ही पेड़ के नीचे ना रहें, बिजली के खंबे से दूर रहें. वहीं, किसानों से भी अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details