झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather Update Jharkhand: मौसम केंद्र रांची ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान, जानिए दो सितंबर तक झारखंड में कैसा रहेगा मानसून - Weather Update Jharkhand

झारखंड में इस वर्ष कमजोर मानसून के कारण अधिकांश जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. वहीं मौसम केंद्र ने अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. कैसा रहेगा दो सितंबर तक मानसून का रूख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-August-2023/jh-ran-03-mausamupdate-7210345_30082023182942_3008f_1693400382_209.jpg
Weather Center Ranchi Releases Weather Forecast

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2023, 8:32 PM IST

रांची: झारखंड में सामान्य से 36% कम मानसूनी वर्षा हुई है. झारखंड के 24 में से 21 जिलों में वर्षापात सामान्य से कम रिकॉर्ड हुआ है. जबकि सिमडेगा, गोड्डा और साहिबगंज ऐसे मात्र तीन जिले हैं जहां वर्षा सामान्य या उससे अधिक हुई है. चतरा जिले की स्थिति सबसे अधिक खराब है. चतरा में सामान्य से 63% कम वर्षा हुई है. ऐसे में मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान चिंता को और बढ़ाने वाला है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में अभी मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ गया है और राज्य में कहीं भी एक सितंबर तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. हालांकि दो सितंबर से राज्य के कुछेक इलाके में मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जरूर बन रही है.

ये भी पढ़ें-Ranchi News: रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक

अलग अलग जिलों में क्या है वर्षापात की स्थिति

  • जिला वर्षापात कमी(%)
  • गढ़वा-463.2mm-35%
  • पलामू-386.6mm-41%
  • चतरा-386.6mm-63%
  • हजारीबाग-370.1mm-54%
  • कोडरमा-333.4mm-50%
  • गिरिडीह-374.1mm-50%
  • देवघर-508.8mm-32%
  • दुमका-526 mm-33%
  • पाकुड़-536.7mm-40%
  • जामताड़ा-424.4mm-48%
  • धनबाद-474.2mm-42%
  • बोकारो-493.2mm-30%
  • रामगढ़-455.4mm-30%
  • रांची-487.2 mm-40%
  • खूंटी-565.5mm-35%
  • गुमला-406.6mm-51%
  • लोहरदगा-401.6-48%
  • लातेहार-392mm-51%
  • प सिंहभूम-611 mm-24%
  • सरायकेला-खरसावां-611.4mm-22%
  • पूर्वी सिंहभूम-668.2 mm-21%

राज्य के इन तीन जिलों में सामान्य वर्षाःराज्य में जिन तीन जिलों में सामान्य वर्षा या उससे अधिक वर्षा हुई है उसमें सिमडेगा में 912.6 Mm ,गोड्डा में 643.8MM और साहेबगंज में 925.6 mm शामिल है. बाकी सभी जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है.

पिछले 24 घंटें में इन जगहों पर हुई वर्षाःराज्य में पिछले 24 घंटे में भवनाथपुर में 22.5 MM, नारायणपुर में 18 MM, अरकी में 15.2 MM, तोरपा में 11.4 MM,फुसरो में 10.8MM,गोला में 8.8 MM, कोलेबिरा में 8.2 MM, पुटकी में 07 MM और डुमरी में 07MM वर्षा हुई है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार दो और तीन सितंबर को पूर्वी और मध्य भाग में गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details