झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून सक्रिय, कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश, जानिए अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज - भारी वर्षापात होने की संभावना

झारखंड में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-September-2023/jh-ran-03-jharkhandweatherupdate-7210345_22092023203144_2209f_1695394904_979.jpg
Weather Center Ranchi Issued Yellow Alert

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 10:11 PM IST

रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में जहां अच्छी वर्षा हुई है, वहीं कई जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में जहां सबसे अधिक 160.2 मिलीमीटर वर्षा गोड्डा में हुई है. वहीं देवघर में 135 मिलीमीटर, साहिबगंज में 123 मिलीमीटर, सिमडेगा के गोलबा में 110 मिलीमीटर, मधुपुर में 106 मिलीमीटर, हजारीबाग में 97 मिलीमीटर, गोपीकांदर में 92 मिलीमीटर और सिमडेगा टाउन में 88 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांची में नदी में तब्दील हुई सड़क! भारी बारिश के बाद कई इलाके में जल जमाव की समस्या

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाजःमौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक ने बताया कि गुरुवार को जो निम्न दवाब का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना था, वह कमजोर पड़कर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है. इसकी दिशा पश्चिम झारखंड से पश्चिम-पश्चिम उत्तर की ओर है. वहीं एक मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर-सिधि-गया-दीघा तक है. इसके प्रभाव के कारण 23 और 24 सितंबर को भी राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

23 सितंबर को इन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्टः मौसम केंद्र के अनुसार 22 सितंबर की रात और 23-24 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में जहां अच्छी वर्षा होगी. वहीं संथाल परगना के इलाके वाले जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की संभावना भी है.

वज्रपात को लेकर सावधान रहने की सलाहः मौसम केंद्र रांची ने 24 सितंबर तक राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताते हुए खराब मौसम में खेत में नहीं जाने की सलाह दी है. वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे नहीं रहने की सलाह दी है.

अच्छी वर्षा से वर्षापात की कमी में सुधारः राज्य में अभी तक सामान्यतः 970 एमएम की जगह 688.6 एमएम वर्षा हुई है. अभी तक राज्य में सामान्य से 29% कम वर्षा हुई है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में 24 में से 07 जिलों में सामान्य वर्षा हुई है, जबकि 17 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details