रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में जहां अच्छी वर्षा हुई है, वहीं कई जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड किया गया है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में जहां सबसे अधिक 160.2 मिलीमीटर वर्षा गोड्डा में हुई है. वहीं देवघर में 135 मिलीमीटर, साहिबगंज में 123 मिलीमीटर, सिमडेगा के गोलबा में 110 मिलीमीटर, मधुपुर में 106 मिलीमीटर, हजारीबाग में 97 मिलीमीटर, गोपीकांदर में 92 मिलीमीटर और सिमडेगा टाउन में 88 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है. इस दौरान सबसे अधिक तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-रांची में नदी में तब्दील हुई सड़क! भारी बारिश के बाद कई इलाके में जल जमाव की समस्या
आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा झारखंड में मौसम का मिजाजःमौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक ने बताया कि गुरुवार को जो निम्न दवाब का क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना था, वह कमजोर पड़कर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया है. इसकी दिशा पश्चिम झारखंड से पश्चिम-पश्चिम उत्तर की ओर है. वहीं एक मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर-सिधि-गया-दीघा तक है. इसके प्रभाव के कारण 23 और 24 सितंबर को भी राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.