रांचीः झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों को बिहार से हथियार और दूसरे असलहे की सप्लाई हो रही है. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच को मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों को बिहार से हथियार के साथ-साथ वॉकीटॉकी दूरबीन के साथ-साथ गैस सिलेंडर की भी सप्लाई की जा रही है. कुख्यात नक्सली नेता और माओवादियों के केंद्रीय कमेटी सदस्य प्रमोद मिश्रा को झारखंड में हथियार और दूसरे जरूर जरूरी सामान की सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है.
तीन साल पहले संगठन में वापस लौटा है प्रमोद
साल 2009 में एसटीएफ की टीम ने धनबाद के विनोद नगर से कुख्यात नक्सली प्रमोद मिश्र को गिरफ्तार किया था, लेकिन साल 2017 में जेल से छूटने के बाद प्रमोद दोबारा संगठन में लौट गया. खुफिया विभाग के अनुसार प्रमोद अभी झारखंड के चक्रबंधा क्षेत्र में माओवादी दस्ते के साथ सक्रिय है. प्रमोद मिश्र को ही झारखंड के माओवादियों के बीच हथियार और जरूरी सामान की सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है. नक्सलियों के बीच हथियार और कारतूस की कमी न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रमोद मिश्र पर थी.
महाराज प्रमाणिक तक पहुंचा है भारी मात्रा में हथियार
पिछले एक साल के अंतराल में नक्सलियों के पास भारी मात्रा में हथियार पहुंचाए जाने की सूचना खुफिया विभाग को मिली है. विभाग के अनुसार झारखंड के सरायकेला खरसावां के कुचाई में पिछले एक साल से कैंप कर रहे हैं जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक को भारी मात्रा में हथियार की सप्लाई बिहार के मुंगेर से की गई है. विशेष शाखा और सरायकेला खरसावां पुलिस को जो इनपुट मिला है उसके मुताबिक बिहार के मुंगेर जिले के आर्म्स सप्लायर रैकेट की ओर से पिछले एक सालों में दर्जनों बार हथियार की सप्लाई महाराज प्रमाणिक दस्ते को की गई है.
जबकि वर्तमान में पुलिस के जानकारी के अनुसार महाराज प्रमाणिक के दस्ते के पास एके-47 और इंसास जैसे घातक हथियार बरामद किए गए है. मुंगेर के आर्म्स सप्लायर नेटवर्क ने हथियारों के अलावा नक्सली इलाकों में सूचना के आदान-प्रदान के लिए वॉकीटॉकी, दूरबीन के साथ-साथ दूसरे उपकरणों की सप्लाई भी माओवादियों को दी है.