झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा कमजोर, 1 से 4 सितंबर तक बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना - झारखंड में बारिश

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर रहा है. 1 जून से 31 अगस्त तक झारखंड में वास्तविक वर्षा 754.4 mm रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस अवधि की सामान्य वर्षा 820 mm है, जो सामान्य से आठ प्रतिशत कम है.

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून रहा कमजोर
weak-monsoon-in-jharkhand-in-last-24-hours

By

Published : Aug 31, 2020, 4:45 PM IST

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर रहा है. एक दो जगहों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि बाकि सभी जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. 1 जून से 31 अगस्त तक झारखंड में वास्तविक वर्षा 754.4 रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस अवधि की सामान्य वर्षा 820 mm है. यानी अभी तक झारखंड में 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

झारखंड के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड

वहीं, पलामू लातेहार, रामगढ़ और पूर्वी सिंहभूम 4 ऐसे जिले हैं, जहां पर अत्यधिक बारिश हुई है, 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. 9 जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है, जिसमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी, बोकारो, गुमला, चतरा और सरायकेला खरसावां जिला शामिल है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मौसम के अगले 5 दिनों के पूर्व अनुमान के अनुसार, एक दो स्थानों पर 31 अगस्त यानी आज और 1 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है, जबकि 2, 3 और 4 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट: आज आएंगे जीडीपी के आंकड़े, -10 से -25 फीसदी रह सकती है विकास दर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 1 से 4 सितंबर तक झारखंड में अनेक जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है, जबकि 2 सितंबर को उत्तर पूर्वी मध्य और दक्षिण पूर्वी झारखंड में एकाध जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है. कुल मिलाकर झारखंड में मानसून सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details