रांचीःचक्रवाती तूफान यास की वजह से रांची नगर निगम अलर्ट मोड पर है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर चार टीम गठित की गई है, जो शहर के चार जोन में निगरानी रख रही हैं. चक्रवात के कारण सुबह से ही झमाझम बारिश होने के साथ साथ देर शाम को भी तेज बारिश हुई, लेकिन शहर में जलजमाव की स्थिति नहीं बनी. जहां जलजमाव की समस्या बन रही थी, वहां त्वरित कार्रवाई कर पानी निकाला जा रहा था.
यह भी पढ़ेंःचक्रवाती तूफान यास का असर: झारखंड में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी, कई जगहों पर हो सकती है भारी बारिश
शहर को चार जोन में बांटकर जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं. इन चारों जोन में तैनात किए गए सिटी मैनेजर ने बताया कि जलजमाव की ज्यादा समस्या नहीं बनी है. उन्होंने बताया कि कुछ नालों में जाम की समस्या थी, जिसका तत्काल समाधान किया गया. इससे एक भी नाला ओवरफ्लो नही हुआ.