झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वाटर प्रूफ बनाए गए हैं रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले, आज रावण दहन - रांची में वाटर प्रूफ मेधनाद

रांची में मौसम को देखते हुए इस बार वाटर प्रूफ रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला बनाया गया है. असत्य पर सत्य की विजय के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में विशेष व्यवस्था की गई है. रावण दहण के मौके पर मोरहाबादी में मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे.

वाटर प्रूफ रावण

By

Published : Oct 8, 2019, 2:52 PM IST

रांची:राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, मौसम को देखते हुए आयोजन समिति ने रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला इस बार वाटर प्रूफ बनवाया है, ताकि बारिश होने की वजह से भी रावण दहन के कार्यक्रम में कोई खलल उत्पन्न ना हो सके.

देखें पूरी खबर

मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने जगह-जगह सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. किसी तरह का अनहोनी न हो इसके लिए अतिरिक्त जवान भी कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:-आस्था के अलग-अलग रंगः झारखंड में यहां होती है बांग्लादेशी परंपरा से मां दुर्गा की पूजा

आपको बता दें, कि पंजाबी और हिंदु बिरादरी राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम करते हैं, जिनके मुख्य अतिथि हर साल राज्य के मुख्यमंत्री ही होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details