रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में पानी को लेकर काफी समस्या देखने को मिल रही है. वहीं मरीज के परिजन बाहर से पानी की बोतल खरीद कर ला रहे हैं और पानी पी रहे हैं.
आपको बता दें कि रिम्स के विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या पिछले कई दिनों से है. यहां तक की बाथरूम में भी पानी की समस्या देखी जा रही है. मरीज के परिजन पप्पू बताते हैं कि पानी को लेकर काफी समस्या हो रही है. खासकर मरीजों को काफी समस्या हो रही है. परिजनों का कहना है कि बाथरूम में भी पानी नहीं रहने के कारण मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.