रांची: राजधानी के कई घनी आबादी वाले क्षेत्र में सोमवार को सप्लाई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी. रांची के बूटी मोड़ जल मीनार, रातू रोड और टाउनलाइन से संबंधित इलाके में जलापूर्ति बाधित रहेगी. रुक्का डैम के जल संशोधन केंद्र के पाइप हाउस में जीर्णोद्धार का काम किये जाने की वजह से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो पाएगी.
जिन इलाकों में आज जलापूर्ति नहीं हो पाएगी, उन इलाकों में रविवार को देर रात तक पानी भेजा गया. दो पाइपलाइन से बूटी मोड़ जलमीनार का पानी भेजा जाएगा. दैनिक आपूर्ति में 1 दिन के लिए 40% प्रतिशत की कटौती की जाएगी. इस पाइप लाइन से कांटा टोली, चर्च रोड, सिरमटोली, डोरंडा और अशोक नगर में जलापूर्ति पूर्व की तरह की जाएगी.