झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

yaas cyclone effect: तूफान के कारण छोटा तालाब का इलाका जलमग्न, समस्या के समाधान के लिए लोग लगा रहे गुहार - yaas cyclone effect in ranchi

यास तूफान (yaas cyclone) के कारण रांची में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजधानी के बड़ा तालाब और छोटा तालाब के बढ़ते जलस्तर की वजह लोगों के घरों और सड़कों पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

water logging due to yaas cyclone in ranchi
यास के कारण जलजमाव की स्थिति

By

Published : May 27, 2021, 4:57 PM IST

रांचीःयास तूफान (yaas clyclone) का राजधानी में असर दिखना शुरू हो गया है. रांची नगर निगम ने भले ही सभी तैयारियां कर ली हो, लेकिन बावजूद इसके निजाम नगर छोटा तालाब का इलाका जलमग्न हो गया. आलम यह है कि उस इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. लेकिन नगर निगम की ओर से जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर ठोस उपाय नहीं किए गए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खूंटीः यास चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात ठप, 36 घंटों से बिजली गुल


यास तूफान (yaas cyclone) की वजह से राजधानी का निजाम नगर छोटा तालाब का इलाका अस्त-व्यस्त हो गया है. इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिसकी वजह से आम लोग परेशान हैं. आलम यह है कि सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा. बड़ा तालाब और छोटा तालाब के बढ़ते जलस्तर की वजह लोगों के घरों में भी पानी भर गया है.

यास तूफान (yaas cyclone) की वजह से सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा. स्थानीय लोग लगातार जिला प्रशासन और नगर निगम से समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे. उनका कहना है कि कई घरों में पानी घुस गया है. लेकिन रांची नगर निगम की ओर से कोई उपाय नहीं किए गए. जिसकी वजह से लोग परेशान हो रहे. इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details