झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Weather Update Jharkhand: रांची सहित राज्य के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटे के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट - झारखंड न्यूज

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया है. वहीं शनिवार को भी दिनभर जिले के कई शहरों में बादलों का डेरा रहा और कई जिलों में बारिश भी हुई. अगले कुछ घंटे के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2023/jh-ran-05-mausamupdate-7210345_18032023165551_1803f_1679138751_619.jpg
Warning Of Rain With Thunder In Jharkhand

By

Published : Mar 18, 2023, 6:52 PM IST

रांचीः झारखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला है. शनिवार को भी रांची सहित राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. वहीं मध्यम दर्जे के मेघगर्जन और तेज हवा के साथ-साथ कई जिलों में वज्रपात और कहीं-कहीं ओलावृष्टि को लेकर मौसम केंद्र रांची ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढे़ं-Ranchi News: रांची में तेज हवा और बारिश, बिजली आपूर्ति चरमराई

अगले तीन घंटे के अंदर कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनीः इस संबंध में मौसम केंद्र रांची के कार्यकारी निदेशक और वरीय मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले तीन घंटे के अंदर पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, पश्चिम सिंहभूम में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं.


पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड मेंःमौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल से लेकर ओडिशा तक बने एक सिस्टम की वजह से यह असर दिख रहा है. 18 मार्च को झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी भी बादलों का समूह झारखंड की ओर आ रहा है. जिसकी वजह से कुछ-कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.

लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाहः मौसम केंद्र रांची की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि वज्रपात की संभावना वाले जिलों में रहने वाले लोग अगले तीन से चार घंटे तक सतर्क और सावधान रहें. मौसम केंद्र ने लोगों से आग्रह है कि वह खराब मौसम और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. बिजली के खंभों के नीचे ना रहें, किसान खेत में ना जाएं और अपने पशु धन का भी ख्याल रखें.

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक साहिबगंज में 27 मिमी बारिशः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 27 एमएम बारिश साहिबगंज के बोरियो में हुई है. इस दौरान सबसे अधिक 31.2℃ तापमान देवघर का और सबसे कम 15.3℃ तापमान सिमडेगा का रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details