रांची:कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झालसा कार्यपालक अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में वार रूम बनाए गए हैं. इसके तहत कार्यपालक मजिस्ट्रेट, डाॅक्टर की एक टीम और लॉयन्स क्लब, राॅटरी क्लब, आर्ट ऑफ लीविंग, रेड क्राॅस सोसाइटी, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति और रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः बिना परीक्षा के 1 लाख 90 हजार विद्यार्थी होंगे प्रमोट, रांची यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला
बता दें कि ये टीम जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करके कोविड के समय में मरीजों और उनके परिवार वालों को सभी प्रकार की सहायता पहुंचाएगी. इसके तहत डालसा, रांची की ओर से दो हफ्तों में लगभग 10,000 लोगों को मदद पहुंचायी गयी है. इनमें अस्पतालों में बेड मुहैया कराना, ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाना, ब्लड प्लाज्मा की व्यवस्था करना, वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट में सहायता प्रदान करने समेत कोविड मरीजों की काउंसिलिंग करना प्रमुख है.
इसे भी पढ़ें-देवघर: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन पर कार्रवाई, कई दुकानदारों पर गिरी गाज
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देश पर वाॅर रूम का विस्तार प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है और डालसा के लीगल एड क्लीनिक में नियुक्त पैरा लीगल वाॅलिन्टियर्स के नम्बर हेल्पलाइन नम्बर के रूप में प्रकाशित किए जा रहे हैं. इसके जरिए रांची जिले के 18 प्रखंडों में मरीजों की देखभाल और उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा रिम्स, सदर अस्पताल में भी स्थित डालसा के लीगल-एड-क्लीनिक के पीएलवी का नम्बर भी वार रूम के साथ रखा गया है, जोकि इन अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों को आर्थिक सहायता पहुंचाएगी.
प्रखंड स्तर पर वाॅर रूम हेल्पलाइन नम्बर की सूची
खलारी ब्लाॅक, सत्यपाल शर्मा 8409345279
सोनाहातू ब्लाॅक, कपिलदेव प्रसाद केशरी 8002108090
नगड़ी ब्लाॅक, उमेश कुमार 9386329807
ओरमांझी ब्लाॅक, शीला तिग्गा 8252883893
मांडर ब्लाॅक, सुमन ठाकुर 8340522567
बेड़ो ब्लाॅक, सधनी कुमारी 8294939900
रातू ब्लाॅक, ममता कुमारी 9835606568
सिल्ली ब्लाॅक, तारा मिंज 9430799641
तमाड़ ब्लाॅक, ऑनिमा मल्लिक 9709068009
बुढ़मू ब्लाॅक, तनवीर अंसारी 8340239974
नामकूम ब्लाॅक, लता कुमारी 8709735985
कांके ब्लाॅक, जमील अख्तर 9709110762
बुंडू ब्लाॅक, शीला कुमारी 9693385366
लापुंग ब्लाॅक, प्रतीमा देवी 9608335907
चान्हो ब्लाॅक, सुमन ठाकुर 8340522567
राहे ब्लाॅक, पुष्पा कुमारी 8757050160
अनगड़ा ब्लाॅक, बेबी सिन्हा 8789120855
ईटकी ब्लाॅक, बेबी देवी 8757723371
रिम्स अस्पताल, रांची, अनिता देवी 8210108080
सदर अस्पताल, रांची, ज्योत्सना गोराईं 6201034853