झारखंड विधानसभा चुनाव LIVE UPDATE: 3 बजे तक 62.34 फीसदी वोटिंग - झारखंड चुनाव समाचार लाइव
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण में 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिसमें 5 सीटों पर 3 बजे तक, वहीं 11 सीटों पर 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों के लिए 236 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिनमें 207 पुरूष और 29 महिला मतदाता हैं. इन प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 40.05 लाख मतदाता करेंगे. जिसमें 20.49 लाख पुरूष मतदाता और 19.55 लाख महिला मतदाता हैं. वहीं, थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 30 है. मतदान के लिए 5389 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 1717 बूथों को अतिसंवेदनशील और 1973 बूथों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है.प्रत्याशियों की संख्या 16 से अधिक होने की वजह से राजमहल, नाला, जरमुंडी, सारठ और महगामा में एक से ज्यादा इवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा.
- 3 बजे तक 62.34 फीसदी वोटिंग
- 1 बजे तक 49.01 फीसदी वोटिंग हुई है
- जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने डाला वोट
- देवघर सारठ विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी परिमल सिंह ने डाला वोट
- लिट्टीपाड़ा विधानसभा के बूथ संख्या 69 के मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार
- रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे, कहा- आस्वाशन से काम नहीं चलेगा
- राजमहल भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा ने डाला वोट, जीत को लेकर आश्वस्त
- जामा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने डाला वोट
- राजमहल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 77 पर सुबह के 7 बजे से ईवीएम खराब
- लोग लाइन में घंटों कर रहे इंतजार
- 11 बजे तक 29.19फीसदी वोटिंग हुई है
- जामताड़ा में मतदान को लेकर सुरक्षा में तैनात एक जवान की ठंड लगने से मौत
- पोड़ैयाहाट विधायक और जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव ने किया मतदान
- देवघर सारठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने किया मतदान
- दुमका से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी ने मतदान किया
- बोरियो विधानसभा क्षेत्र के चसगवा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 149 में एक बुजुर्ग वोटर की हुई मौत
- शीतलहरी से मौत होने की जताई जा रही आशंका
- झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी
- राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महगामा में 5 बजे तक मतदान
- बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
- दुमका उपायुक्त ने बूथों का किया औचक निरीक्षण, 75 फीसदी से अधिक वोटिंग की जताई उम्मीद
- जामताड़ा में मतदाताओं में उत्साह, उपायुक्त ने बुजुर्ग वोटर को गुलाब देकर किया सम्मानित
- 9 बजे तक हुआ 12.01 फीसदी मतदान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, मतदाताओं से मतदान करने की अपील की