रांची: राज्य के व्यवसायियों और उद्योगपतियों की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नई कार्यकारिणी चुनने के लिए रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल प्रांगण में मतदान के बार रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो इसके लिए ऑनलाइन मतदान और उसके बाद मिली पर्ची को मतदान पेटी में डालने की व्यवस्था की गई थी. मतदान करने आने वाले वोटरों की सुविधा के लिए 20 काउंटर और 26 बूथ बनाए गए थे. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 2 बूथ अलग से बनाए गए थे.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की हुई आमसभा, जानिए किन प्रस्तावों पर लिया गया निर्णय
3798 मतदाताओं ने किया 21 कार्यकारिणी सदस्यों का चयनःराज्य भर के 3798 व्यवसायी और उद्योगपति चैंबर चुनाव में वोटर थे. जिन्होंने 21 सदस्यीय नई कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान किया. इस बार 39 प्रत्याशी मैदान में थे. जिनमें से सर्वाधिक मत पाने वाले ऊपर के 21 उम्मीदवार विजयी घोषित किये गए. चैंबर की नियमावली में कोई भी टीम बनाकर चुनाव लड़ने की व्यवस्था नहीं थी. सभी प्रत्याशी व्यक्तिगत चुनाव लड़े. जो 21 विजयी उम्मीदवार हैं, वो आपस में बैठक कर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन करेंगे.