रांची: जिला बार एसोसिएशन के सत्र 2019-20 का चुनाव 7 पदाधिकारियों और 9 कार्यकारिणी समिति सदस्य के लिए हो रहा है. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. वह बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. इस चुनाव में एक सदस्य अधिकतम 16 वोट डाल सकेंगे.
रांची जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (पुस्तकालय), कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष सहित 9 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तैयारी पूर्व में ही पूरी कर ली गई थी. जबकि, शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से ही अधिवक्ता लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. चुनावी मैदान में तमाम प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1966 मतदाता करने वाले हैं.