झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RU छात्र संघ चुनाव, 7 सितंबर को वेबसाइट पर जारी होगी वोटर लिस्ट - मतदाता सूची

रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के कोर कमेटी की एक विशेष बैठक में निर्णय लिया गया है कि स्नातकोत्तर विभाग और कॉलेजों में प्रत्यक्ष चुनाव 18 सितंबर को आयोजित किये जाएंगे. जिसमें जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी 27 सितंबर को विवि स्तर के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेंगे.

सितंबर को RU की वेबसाइट पर दिखेंगे कुल मतदाताओं की संख्या

By

Published : Sep 4, 2019, 3:22 PM IST

रांचीः विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. इसी के साथ 7 सितंबर को आधिकारिक रूप से मतदाता सूची आरयू के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. मतदाता सूची में सभी स्नातकोत्तर विभागों और 14 अंगीभूत कॉलेजों को अंकित किया गया है. जिसमें जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी 27 सितंबर को विवि स्तर के अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली में हिस्सा लेंगे. वहीं, यह भी निर्धारित कर लिया गया है कि स्नातकोत्तर विभाग और कॉलेजों में प्रत्यक्ष चुनाव 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

देखें पूरी खबर


छात्रसंघ चुनाव के लिए जारी की गई मतदान सूची
आरयू छात्र संघ चुनाव के तहत विश्वविद्यालय के सभी स्नाकोत्तर विभाग और 14 अंगीभूत कॉलेजों में मंगलवार को मतदाता सूची जारी कर दी गई. मारवाड़ी कॉलेज और डोरंडा कॉलेज में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. इस वर्ष मारवाड़ी कॉलेज में मतदाताओं की संख्या लगभग 14 हजार 467 हैं. जबकि, डोरंडा कॉलेज में मतदाताओं की संख्या लगभग 16 हजार है. इसके साथ ही पीजी विभाग में लगभग 9 हजार मतदाता है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी का झामुमो पर पलटवार, कहा- देशभक्तों की पार्टी छोड़कर परिवारवाद के चक्कर में कौन पड़ेगा


7 सितंबर को आरयू वेबसाइट पर जारी की जाएगी मतदाता सूची
छात्र संघ चुनाव को लेकर बनाए गए कोर कमेटी की बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए हैं. वहीं, कॉलेज के अन्य विभागों में मतदाता सूची जारी कर दी गई है, लेकिन आधिकारिक रूप से आपत्ति के बाद 7 सितंबर को आरयू के वेबसाइट पर मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके साथ ही कोर कमेटी की बैठक के दौरान बैलेट बॉक्स उपलब्ध कराए गए. वहीं, चुनाव में उपयोग होने वाले सामग्रियों के साथ-साथ मैन पावर और कार्यालय की व्यवस्था करने की चर्चा भी की गई. गौरतलब है कि, इस बार भी बेसिक साइंस बिल्डिंग में ही छात्र संघ चुनाव को लेकर मुख्य कार्यालय बनाया गया है. इसी के साथ कार्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तमाम गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details