रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar Assembly By-election) को लेकर स्वीप कार्निवल के तहत मतदाता जागरुकता के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी और चान्हो प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर (Ranchi DDC) ने इटकी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर स्वीप कार्निवल के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें:मांडर विधानसभा उपचुनावः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी पर बरसे, देवकुमार धान के लिए मांगे वोट
डीडीसी ने प्रतिभागियों से पूछे सवाल: स्वीप कार्निवल के तहत इटकी प्रखंड में क्विज, रंगोली और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. रांची डीडीसी ने क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मतदान से संबंधित सवाल जवाब भी किए. सभी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को डीडीसी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इसके अलावा प्रखंड में मतदाता जागरुकता के लिए फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया.
मॉक पोलिंग करा दी गई जानकारी:इटकी प्रखंड कार्यालय में लोगों को वीवीपैट (Voter Verified Paper Audit Trail VVPAT) की जानकारी देते हुये बताया कि आप किसे वोट दे रहे हैं, ये भी देख सकते हैं. ईवीएम पर जिस चुनाव चिन्ह का बटन दबाया जाता है, उसी चुनाव चिन्ह की पर्ची ईवीएम में सात सेकंड तक दिखाई देती है, जिससे वोटर आश्वस्त हो सकता है कि उसने जिस प्रत्याशी को वोट दिया, वोट उसी को गया. इस दौरान लोगों से मॉक पोलिंग भी कराया गया, कई लोगों ने मॉक पोल कर जाना कि कैसे ईवीएम में बटन दबाये जाने पर संबधित चुनाव चिन्ह की पर्ची ईवीएम में दिखाई पड़ती है.