रांची: बीएड में नामांकन को लेकर वोकेशनल कोर्स के आईटी, बीबीए और बीसीए उत्तीर्ण विद्यार्थी भी सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें काउंसलिंग के लिए रांची विश्वविद्यालय की ओर से आमंत्रित कर लिया गया. वहीं, कॉलेज द्वारा अब उनके नामांकन में आनाकानी की जा रही है.
काउंसलिंग के चौथे दिन 3 हजार 278 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए सीट आवंटित की गई थी. 27 जुलाई तक काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा ली गई राज्यस्तरीय बीएड एग्जाम में स्नातक और इसके समकक्ष विद्यार्थियों से शामिल होने के लिए आवेदन मांगा गया था. स्नातक वोकेशनल कोर्स के तहत तमाम विषय सरकार और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त है या फिर संबद्ध है. ऐसे में इस तरह की परेशानी आना शिक्षा विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
रांची विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग के लिए किया आमंत्रित
रांची विश्वविद्यालय को सरकार ने सिर्फ काउंसलिंग का जिम्मा ही इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए सौंपी है. अब इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय ने सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित कर लिया है. अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग भी हो रही है. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि B.Ed में वैसे ही विद्यार्थियों का नामांकन हो सकता है जो स्कूली विषय में शामिल है. वोकेशनल कोर्स के तहत आईटी, बीबीए और बीसीए स्कूल के विषय में शामिल नहीं है, ऐसे में उनका नामांकन लेना संभव नहीं है.